December 24, 2024

छग शिक्षक संघ के वार्षिक कैलेंडर का मंत्री लखनलाल ने किया विमोचन

कोरबा। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला कोरबा के वार्षिक कैलेंडर 2024 का विमोचन उद्योग और वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने 7 जनवरी रविवार को किया। जिला अध्यक्ष मानसिंह राठिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंत्री के निवास स्थान कोहड़िया में भेंट की।
इस अवसर पर शिक्षकों की विभिन्न समस्याएं महंगाई भत्ता, सातवां वेतनमान का एरियर्स, समयमान वेतनमान, प्राचार्य व सभी संवर्गों की पदोन्नति, विधानसभा निर्वाचन 2023 में कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को देय मानदेय जातक अप्राप्त है आदि समस्याओं पर मांग रखते हुए चर्चा की गई। मंत्री देवांगन ने प्रतिनिधिमंडल को समस्याओं का हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष मानसिंह राठिया, संभागीय उपाध्यक्ष तरुण सिंह राठौर, राधा रमण श्रीवास, सचिव हबेल सिंह अघरिया, कोषाध्यक्ष छोटेलाल पटेल, संगठन मंत्री डीडी साहू, विकासखंड अध्यक्ष गुलाब दास महंत, आरडी श्रीवास, राजेश तिवारी, विनोद जायसवाल, एफएल साहू, तहसील अध्यक्ष यज्ञ कुमार डिक्सेना, सुभाषचंद्र डड़सेना, राधेश्याम पटेल, सीके चंद्रा, राजुपुरी गोस्वामी, राम नारायण राजवाड़े, विजय जांगड़े, शरद काथले, सुरेंद्र कुमार कंवर, आरपी दुबे, दयाशंकर साहू सहित संगठन के आदि पदाधिकारी व शिक्षक साथी उपस्थित थे।

Spread the word