November 7, 2024

अयोध्या से आए अक्षत लेकर राम भक्तों की टोली पहुंच रही घर-घर, दे रहे श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण

0 सर्वमंगला नगर के युवाओं ने पूजन के साथ किया शुरू
कोरबा।
अयोध्या में भगवान श्री रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी। इसकी तैयारी द्रुत गति से चल रही है। देश के करोड़ों लोग इस क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी कड़ी में सर्वमंगला नगर दुरपा क्षेत्र में राम दूतों की टोली बाजे गाजे, ढोल नगाड़ों के साथ श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण लेकर घर-घर पहुंच रही है।
राम भक्त अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण करने व निमंत्रण देने का काम कर रहे हैं। सर्वमंगला नगर के राम भक्त सभी लोगों को आमंत्रित करने के लिए अक्षत के साथ न्योता लेकर उनके घर पहुंच रहे हैं। रामदूत घर-घर पहुंचकर लोगों को पूजित अक्षत, श्रीराम मंदिर का चित्र और निमंत्रण पत्रक प्रदान कर रहे हैं। निमंत्रण देने का कार्य सर्वप्रथम सर्वमंगला मंदिर में पूजन के पश्चात शुरू हुआ। सर्वमंगला नगर के युवाओं ने सर्वप्रथम मंदिर पहुंचकर पूजन पाठ किया। उसके बाद चंद्र नगर, बरेठ मोहल्ला, एसजीपी कॉलोनी, आजाद नगर, शांति मोहल्ला बरमपुर से होकर छोटे दशहरा दुरपा सहित पूरे वार्ड में भ्रमण किया और निमंत्रण पत्रक प्रदान किया।
0 22 जनवरी को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा होगा
सर्वमंगला नगर के राम भक्तों ने बताया कि 22 जनवरी को वार्ड में भगवान श्री रामचंद्र की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो पूरे वार्ड में भ्रमण करेगी। इसके अलावा छोटे दशहरा मैदान में भगवान श्री रामचंद्र की भव्य आरती की जाएगी इस दिन पूरा वार्ड दीपों से जगमगाएगा।

Spread the word