October 4, 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे सैकड़ों आवेदन, सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री आवास के लिए

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
विकासखंड करतला के तहसील मुख्यालय बरपाली में विकसित भारत संकल्प यात्रा का करतला विकासखंड का चवालीसवां शिविर खंड शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार पांडेय के संयोजन एवं अध्यक्षता जनपद सदस्य राजू खत्री एवं मुख्य आतिथ्य सरपंच सुमित्रा बिंझवार की उपस्थिति में आयोजित किया गया। शिविर में सैकड़ों आवेदन प्रधानमंत्री आवास के मिले। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने 110 तथा आयुर्वेद औषधालय बरपाली ने 150 मरीजों का इलाज कर दवाई दी। स्टेट बैंक को दो आवेदन, पशु विभाग को तीन, डाक विभाग पांच, कृषि विभाग को दस, आधार संधारण के दो आवेदन प्राप्त हुए। सभी का निराकृत किया गया। प्रधानमंत्री आवास के आवेदन पत्र को ऊपर भेजा जावेगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक पांडेय ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजना का लाभ मिल रहा है कि नहीं इसको पता लगाना है। साथ ही योजनाओं की जानकारी जैसे उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, नल जल योजना, खाद्यान्न की प्राप्ति, किसनों के लिए बोनस, प्रधानमंत्री सड़क योजना, जन धन खाते आदि अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है कि नहीं इसकी जानकारी देना एवं पता करना है। शिविर में मिले आवेदनों का निराकरण करना, लोगों को लाभ दिलाना है ताकि 2047 तक विकसित राष्ट्र भारत को बनाना है, जिसका सभी ने संकल्प लिया। शिविर में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत लोगों ने बताया कि किन किसानों को बोनस से लाभ, स्मार्ट कार्ड से इलाज, महतारी वंदन से राशि प्राप्त होना, स्मार्ट कार्ड बनाना इससे दस लाख तक इलाज किया जा रहा है बताया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। इसके पूर्व मां सरस्वती एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाड़ी का पूजन किया गया। विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाया था। इस अवसर पर उप संरपच अजय सोनी, विजय पांडेय, सुखदेव कैवर्त, प्रवीण उपाध्याय, संजीव शर्मा, जीडी मिश्रा, पंच पितांबर निर्मलकर, डॉ. उदय शर्मा स्वास्थ्य अधिकारी, सोनी महिला बाल विकास विभाग, सुपरवाइजर निमा महंत, वन अधिकारी पांडेय, पटवारी सूरज दुबे, करारोपण अधिकारी मिश्रा सहित अधिकारी-कर्मचारी, हजारों की संख्या में ग्रामीण एवं छात्र-छात्राओं, शिक्षकों की उपस्थिति रही। वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ में चित्रों की माध्यम से सरकार की योजनाओं को प्रसारित किया जा रहा था।

Spread the word