December 24, 2024

समस्याओं को दूर कर क्षेत्र में किया जाएगा विकास : प्रेमचंद

0 प्रेस क्लब बांकीमोंगरा के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए कटघोरा विधायक
कोरबा (बांकीमोंगरा)।
प्रेस क्लब बांकीमोंगरा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भेंट मुलाकात में शामिल होने पहुंचे कटघोरा विधानसभा क्षेत्र नवनिर्वाचित विधायक प्रेमचंद पटेल का पुष्पगुच्छ एवं शाल भेंट कर स्वागत किया। विधायक के साथ पहुंचे अतिथियों रघुराज सिंह, मन्नू राठौर, दिलीप, हनुमान पांडे, अजीत केवर्त, उदय शर्मा का भी स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि आने वाले समय में बांकीमोंगरा के विकास और कमी को दूर करने के लिए पत्रकारों से लगातार इन विषयों पर चर्चा की जाती रहेगी। आप दूसरों को आयना दिखाते हैं। समाज में विकास के आयाम को बताते है और समाज में कमियों को दिखाते, जिससे निदान के रास्ते खुलते है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष निशांत झा ने कहा कि विधायक पटेल से क्षेत्र की जनता को काफी उम्मीदें हैं। आपसे एवं आपकी सरकार से बांकीमोंगरा के विकास की जो धीमी रफ्तार है, उसमें परिवर्तन की आवश्यकता है। इस कार्य में हम हमेशा आपके साथ हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेस क्लब संरक्षक विनोद साहू, अध्यक्ष निशांत झा, उपाध्यक्ष विमल सिंह, सचिव साबिर अंसारी, सहसचिव दिवाकर नाहक, कार्यकारणी सदस्य सुमित अग्रवाल, सदस्य संजय आजाद, अरुण सान्डे, राजू सैनी, अनुज पाठक, विशेषर साहू, अशवनी मिश्रा, प्रकाश साहू, विजय साहू, रामचरण साहू, राजकुमार नाहक उपस्थित रहे।

Spread the word