December 24, 2024

जवाली को हराकर जेठु दफई बनी क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता

0 भाजपा नेता रजनीश देवांगन ने किया विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कार वितरण
कोरबा (बांकीमोंगरा)।
पंखा दफाई में हो रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में जवाली की टीम को हराकर जेठुदफई की टीम फाइनल विजेता बनी। समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल मंत्री लखनलाल देवांगन के पुत्र रजनीश देवांगन ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।
आयोजन समिति के सदस्यों ने रजनीश देवांगन का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रजनीश देवांगन ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अति आवश्यक है। इससे शारीरिक एवं मानसिक लाभ मिलता है। खेल में हार-जीत लगी रहती है। विजेता टीम को बधाई और हारने वाले को कभी ज्यादा निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि और अच्छे से प्रदर्शन करना चाहिए। निश्चित तौर पर खेल के माध्यम से भाईचारा बढ़ता है। कार्यक्रम में पार्षद पदमा साहू, भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष भागवत विश्वकर्मा, हरिराम, यासीन, रामकुमार के साथ आयोजनकर्ता, खिलाड़ी और भारी संख्या में क्रिकेट मैच का आनंद लेने लोग पहुंचे थे।

Spread the word