December 24, 2024

क्रेडा ने आयोजित किए डीएवी कोरबा में विभिन्न कार्यक्रम

कोरबा। क्रेडा कोरबा ने डीएवी पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा मे एनर्जी एफिशिएंट प्रोग्राम के अंतर्गत ऊर्जा संरक्षण विषय पर अधारित विभिन प्रतियोगिताओं का अयोजन किया। कार्यक्रम के पहले चरण में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए स्लोगन प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। इसमें प्रथम आराध्य तिवारी, द्वितीय प्रारब्धि राठौर तथा तृतीय मो. आतिफ जहांगीर रहे। इसी कड़ी में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम आसी देवांगन, द्वितीय श्रेया अग्रवाल व तृतीय सेजल श्रीवास रहे। इसी कड़ी में आयोजित प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम समूह श्रृष्टि मिश्रा, हर्षिका यादव, आएशा अली तथा प्रतीक्षा देवनाथ तथा द्वितीय समूह सागर पटेल, देव साहू, शौर्य सिंह और अद्यांश गुप्ता रहे।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं क्रेडा कोरबा के सदस्यों ने एक विशाल रैली निकालकर जन-जन में ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में पुरस्कार वितरित किए गए। इसकी अध्यक्षता डीएवी पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा की प्राचार्या अनामिका भारती ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रायोजक क्रेडा कोरबा से सुनीता श्रीवास जूनियर इंजीनियर, अभिषेक कर्ष असिस्टेंट इंजीनियर विषेश अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। देर तक चले इस कार्यक्रम का संचालन डीएवी कोरबा के सांस्कृतिक प्रभारी घनश्याम तिवारी ने किया।

Spread the word