December 24, 2024

फुटपाथ पर कब्जा करने वालों को तीन दिन का अल्टीमेटम, फिर होगी कार्रवाई

कोरबा। अपने दुकानों को फुटपाथ पर सजाकर सड़क की सूरत बिगाड़ने पर तुले दुकानदारों पर अर्से बाद निगम प्रशासन ने नजर तिरछी की है। सरकार बदलने के बाद एक्टिव मोड पर आए अफसरों ने अल्टीमेटम जारी किया है। अगर तीन दिन में फुटपाथ खाली न किया तो निगम अमला पहुंचकर कार्रवाई करेगा और इस कब्जे को खाली कराया जाएगा।
फुटपाथ पर दुकान सजाने वालों पर निगम प्रशासन कार्रवाई का डंडा चलाने की तैयारी कर रहा है। सरकार बदलने के बाद पहली बार निगम के अफसर एक्टिव दिखाई दिए हैं। नगर निगम ने कोरबा के पुराना बस स्टैंड मुख्य मार्ग के फुटपाथ पर लगे ठेले और दुकानों को हटाने के लिए पत्र जारी करते हुए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है। इस बेदखली आदेश के बाद ठेला को दुकान बनाने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय होगा कि प्रदेश में सरकार बदलते ही सड़क पर दुकान सजाकर ट्रैफिक जाम करने वाले कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई का बुलडोजर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर पालिक निगम कोरबा ने पुराना बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर फुटपाथ पर बने ठेला नुमा गुमटियों को पक्का कर अन्य दुकानदारी चलाने वाले कारोबारियों को धारा 302 (2) के तहत नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में 3 दिन के भीतर कब्जा हटाने कहा गया है। दिए गए वक्त में दुकान न हटाने पर निगम खुद बेदखली की कार्रवाई कर सकती है। बहरहाल निगम के नोटिस जारी होने के बाद सड़क पर दुकान सजाने वाले कारोबारी में लंबे समय बाद हड़कंप मच गया है।

Spread the word