December 24, 2024

भू-विस्थापितों की समस्या से एचएमएस राष्ट्रीय महामंत्री को कराया अवगत

कोरबा। हिंद मजदूर सभा के 75वें स्थापना दिवस पर नागपुर (महाराष्ट्र) में विगत दिनों हुए 3 दिवसीय सम्मेलन में कोयला मजदूर पंचायत एचएमएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष गजेंद्र पाल सिंह तंवर कोरबा भी शामिल हुए। गजेंद्र पाल ने हिंद मजदूर सभा के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह सिद्धू से मिलकर भू-विस्थापितों की समस्या के समाधान और आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूरों पर हो रहे शोषण के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। सिद्घू ने इस संबंध में अपना पूर्ण रूप से समर्थन देने की बात कही और उपरोक्त समस्या को लेकर लड़ाई और तेज करने को कहा।

Spread the word