मुआवजा पाने सात साल से भटक रहे 91 परिवार
0 16 जनवरी को अनिश्चितकालीन गेवरा खदानबंदी का ऐलान
कोरबा। कोयला उत्पादन के लिए जमीन देने वाले किसान वर्षों से मुआवजा पाने कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं इसके बाद भी उन्हें मुआवजा नहीं मिल रहा है। इसे लेकर उनका आक्रोश भडक़ उठा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने आंदोलन का मन बना लिया है। उन्होंने पाली एसडीएम और गेवरा महाप्रबंधक को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है।
एसईसीएल गेवरा क्षेत्र अंतर्गत आमगांव के आश्रित मोहल्ला दर्राखांचा, जोकाही डबरी के परिसंपत्तियों, मकानों की मुआवजा का भुगतान पिछले 7 साल से लटका पड़ा है। प्रबंधन और जिला प्रशासन के बीच फाइल इधर से उधर घूम रहा है। इस बीच परिसंपत्तियों का मूल्यांकन करने वाले राजस्व अधिकारी और प्रबंधन के अफसरों का ट्रांसफर हो चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि भुगतान का भरोसा मिल जाने के कारण मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। वर्तमान तहसीलदार मौके पर मकान नहीं होने का हवाला देकर अपने हाथ खड़े कर चुके हैं, जिसके कारण 91 परिवार मुआवजा से वंचित हो रहे हैं। ऊजार्धानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के बैनर तले सोमवार को पाली एसडीएम और गेवरा महाप्रबंधक के कार्यलय में प्रदर्शन कर 5 सूत्रीय मांग पत्र के साथ 16 जनवरी से खदान में अनिश्चित कालीन आंदोलन की चेतावनी दी गयी है।