December 25, 2024

नशा मुक्त प्रदेश में युवाओं का भूमिका महत्वपूर्ण हो : राजेश यादव

0 नशा मुक्ति पर मितानिनों ने किया प्रतियोगिता का आयोजन
कोरबा (कटघोरा)।
ग्राम पंचायत रलिया के हायर सेकेंडरी व मिडिल स्कूल में नशा मुक्ति पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा के विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि राजेश यादव पूर्व प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि कृपाल सिंह कामरो, प्राचार्य बीएल लहरे, रुक्मणी यादव ब्लॉक समन्वयक मितानिन कार्यक्रम, विजयलक्ष्मी प्रेरक, मितानिन जमुना राठौर की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि यादव ने कहा कि नशा नाश करता है। हमें धूम्रपान के आलावा मोबाइल, टीवी के नशा से मुक्त होना है। निर्माण में युवाओं की भूमिका हो। प्राचार्य लहरे ने कहा कि हमें अपने लक्ष्य को अर्जुन की तरह साधना है। नशा को नाश करते हुए आगे बढ़ना है। मितानिन कार्यक्रम के तहत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। ज्ञात हो कि स्वस्थ मितानिन कार्यक्रम कटघोरा विकासखंड के तत्वावधान में नशा मुक्ति पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें मिडिल व हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने हिस्सा लिया था। मिडिल स्कूल में प्रथम लक्ष्मी मानिकपुरी, द्वितीय साक्षी पटेल, तृतीय रागनी पटेल, हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रथम साक्षी पटेल, द्वितीय सुमित राठौर, तृतीय चेताली पटेल, चतुर्थ तानिया रहे। इसके अलावा जितने भी बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था उन सभी को सद्भावना पुरस्कार दिया गया। आयोजन में रुक्मणी यादव ब्लॉक समन्वयक कटघोरा मितानिन कार्यक्रम कटघोरा, विजय लक्ष्मी प्रेरक, जमुना राठौर मितानिन, विद्यालय के प्राचार्य बीएल लहरे, व्याख्याता एमएम तिर्की, अनीता बंजारे, अल्मा केरकेटा, गायत्री देवी भारद्वाज, विजय कुमार जांगड़े प्रधान पाठक, लक्ष्मी केवट, ज्योति शर्मा, कन्हैया लाल यादव, अरुण कुमार कंवर, सुरेंद्र धुर्वे, नंद कुमार पटेल, अनिल, आयुष, रागिनी, युवराज, रिया, पंकज सहित शिक्षकों का सहयोग रहा।

Spread the word