December 24, 2024

बोईदा में शिव-पार्वती के विवाह के बाद किया गया गौरा-गौरी का विसर्जन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
छत्तीसगढ़ में गौरा-गौरी उत्सव का एक अलग महत्व है। प्रत्येक वर्ष ग्राम बोईदा आनंद नगर में यह उत्सव मनाया जाता है। विशेष तौर पर भगवान शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना और उनके विवाह की रस्म निभाई गई। भक्त बड़ी संख्या में धूमधाम से खुद बाराती बनकर माता पार्वती और शिवजी के विवाह उत्सव में शामिल हुए। फिर रात भर पारंपरिक रूप से गाते हुए शिव-पार्वती का विवाह संपन्न किया।
मंगलवार को मांदर की थाप के साथ भगवान शिव-पार्वती के विवाह के अवसर पर बारात निकाली, जिसमें कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। बुधवार को दोपहर गौरी-गौरा विसर्जन यात्रा निकाली गई जो आनंद नगर, गुड़ी चौक से होते हुए बड़े तालाब पहुंची, जहां विसर्जन किया गया। भारी संख्या में आदिवासी समाज के लोग बाजे-गाजे की धुन पर थिरकते नजर आए। गौरी-गौरा की पूजा अर्चना कर विसर्जन किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, मंडल मंत्री सांई मन्नू राठौर, राजकुमार मरावी, बैगा भोजराम जगत, बलदेव जगत, उदय सिंह मरावी, पूर्व सरपंच ईश्वरी सिंह मरावी, दिलीप पटेल, अनिता मरावी, रमेशरी कंवर, दुर्गा, शिवकुमारी जगत सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Spread the word