चालीसा महोत्सव में भाग लेने श्रद्धालुओं को रेलवे ने दी खास सुविधा
कोरबा। चालीसा महोत्सव में भाग लेने श्रद्धालुओं को रेलवे की खास व्यवस्था की है। इस महोत्सव में भाग लेने श्रद्धालुओं को कुल दस एक्सप्रेस गाड़ियों के दो दिन भाटापारा में भी ठहराव की सुविधा दी जा रही है। इनमें से दो एक्सप्रेस ट्रेनें कोरबा की भी शामिल हैं।
चकरभाठा में 21 व 22 जनवरी को चालीसा महोत्सव आयोजित होगा। इसमें शामिल होने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव रायपुर मंडल के चकरभाठा स्टेशन में एक मिनट के लिए दिया जा रहा है। यह ठहराव केवल 2 दिन के लिए दिया जाएगा। रेल प्रशासन के द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ठहराव से जोड़ी जाने वाली ट्रेनों में कोरबा से भी दो एक्सप्रेस शामिल हैं। ट्रेन नंबर 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दोपहर 2.35 बजे आएगी और एक मिनट रुककर दोपहर 2.36 बजे रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस सुबह 10.28 बजे पहुंचेगी और 10.29 बजे छूट जाएगी। ट्रेन नंबर 18517 कोरबा-विशाखापट्टनम लिंक एक्सप्रेस शाम 6.28 बजे आएगी और शाम 6.29 बजे रवाना हो जाएगी। इसी तरह विशाखापट्टनम से कोरबा आने वाली एक्सप्रेस सुबह 8.43 बजे आएगी और एक मिनट रुककर सुबह 8.44 बजे कोरबा के लिए छूट जाएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 18239 कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) शिवनाथ एक्सप्रेस रात 9.03 बजे पहुंचेगी और रात 9.04 बजे रवाना हो जाएगी। ट्रेन नंबर 18230 नेताजी सभाषचंद्र बोस शिवनाथ एक्सप्रेस सुबह 6.33 बजे आएगी और 6.34 बजे छूट जाएगी।