त्रिशिका व यशोदय ने राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया डीएवी कोरबा का मान
कोरबा। डीएवी पब्लिक स्कूल पानीपत हरियाणा में आयोजित डीएवी राष्ट्रीय खेल समागम 2023 में डीएवी पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा के विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए डीएवी कोरबा का परचम राष्ट्रीय स्तर पर लहराया। देश के विभिन्न राज्यों से आए खिलाडियों ने इस भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया। एक ओर जहां डीएवी कोरबा के कक्षा आठवीं की छात्रा त्रिशिका पुरी ने अंडर 14 वर्ष आयु बालिका समूह में टीकवांडो में अपने विरोधी को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया, वहीं कक्षा 7वीं के छात्र यशोदय शर्मा ने अंडर 14 वर्ष आयु बालक समूह में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतने में सफलता प्राप्त की।
विद्यार्थियों की इस अभूतपूर्व सफलता से छात्रों, शिक्षकों यथा अभिभावकों में प्रसन्नता छाई हुई है। बच्चों की इस शानदार सफलता पर विद्यालय के विद्यालय के स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं एसईसीएल कोरबा के जीएम दीपक पंड्या, नामित अध्यक्ष तथा कार्मिक प्रबंधक एसकेपी शिंदे तथा विद्यालय की प्राचार्या अनामिका भारती, समस्त अभिभावकों सहित डीएवी परिवार के सभी सदस्यों ने उन्हें और उनके क्रीड़ा शिक्षकों एन विजयलक्ष्मी तथा धर्मेंद्र तिवारी को बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।