श्रीराम सेना दिव्य दीप महोत्सव के लिए घर-घर वितरित कर रहे सामग्री
कोरबा। श्रीराम सेना की ओर से शनिवार सुबह 11 बजे नगर के प्रसिद्ध मंदिर सीतामढ़ी से पूजा-अर्चना कर शहर में दीया, बाती, माचिस, हल्दी, चावल, सिक्का, मौली एवं रौली को डिब्बे में पैक कर शहर में भजन-कीर्तन करते हुए लोगों के घर-घर जाकर भेंट किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज प्रदेश के कैबिनेट मंत्रिमंडल में शामिल उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन को उनके गृह निवास में जाकर श्रीराम सेना ने दीया, बाती, माचिस, हल्दी, चावल, सिक्का, मौली एवं रौली भेंट किया।
विदित हो कि आगामी 22 जनवरी 2024 को आयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्टठा के दौरान देश के सभी राज्यों के घर-घर में भव्यदीप महोत्सव मनाया जाए, इसके लिए श्रीराम सेना से जुड़े सभी सदस्य सीतामणी से उक्त सामग्री को लेकर प्रत्येक घरों में वितरण कर रहे हैं। साथ ही लोगों से अपील कर रहे हैं कि आगामी 22 जनवरी को अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर राममय बनाएं। इस अवसर पर आशीष गुप्ता, प्रेम मदान, अनूप अग्रवाल, राजा गुप्ता, मोनू अग्रवाल, अभिषेक शास्त्री, राहुल चवलानी, वैभव अग्रवाल, संतोष पाल, वीरू पाहूजा, विवेक शुक्ला, शुभम सिंह, विक्रम यादव, अजय सोनी, अंजय अग्रवाल, प्रतीक पांडेय, मोहित बतरा, दीपक देवरा सहित अन्य शामिल रहे।