आत्मानंद विद्यालय दीपका के बच्चों ने सीखे प्राथमिक उपचार व आपदा प्रबंधन के गुर
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दीपका में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) कटक ओडिशा के सब इंस्पेक्टर व उनकी टीम ने बच्चों को प्राथमिक उपचार पर आपदा प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सब इंस्पेक्टर हेमराज पांडेय और उनकी टीम के हेड कांस्टेबल जी मुरली रेड्डी, आरक्षक राजेश कुमार, जयदीप यादव और उत्तम मुंडा ने आपदा प्रबंधन व प्राथमिक उपचार के बारे में सभी तरह की जानकारी दी, जिसे बच्चों ने अच्छे से ग्रहण किया। किस प्रकार से कोई अचानक घटना घट जाती है तो अस्पताल ले जाना, अचानक हार्ट अटैक आने से किस प्रकार से हाथ से कैसे प्रेस करना, भूकंप आने पर किस प्रकार से अपने आप को सुरक्षित रखना आदि के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता टीआर जनार्दन ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य अलका शर्मा, शिक्षिक-शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित रहे।