October 4, 2024

भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया प्रकाशन में त्रुटि, सुधार की मांग को लेकर तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन

कोरबा। एसईसीएल दीपका परियोजना अंतर्गत भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया प्रकाशन में त्रुटि सामने आ रही है, जिससे ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। त्रुटि सुधार को लेकर सरपंच, जनपद सदस्य सहित ग्रामीणों ने हरदीबाजार तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है।
एसईसीएल दीपका परियोजना से कोयला उत्पादन बढ़ाने विस्तार पर फोकस किया जा रहा है। इसे लेकर ग्राम हरदीबाजार की भूमि का अधिग्रहण प्रबंधन की ओर से किया जा रहा है जिसे लेकर अधिग्रहण प्रक्रिया प्रकाशन किया गया है। इसमें सामने आ रही त्रुटियों को सुधारने जनपद सदस्य पाली, ग्राम सरपंच हरदीबाजार, भाजपा जिला मंत्री सहित ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि धारा 7, 1 का प्रकाशन किया जा रहा है उसमें किसानों की वर्तमान स्थिति के अनुरूप राजस्व दस्तावेजों का सुधार किया जाए। सुधार के लिए किसानों व उच्च अधिकारियों की उपस्थिति मेंं विशेष शिविर लगाकर किसानों की उक्त प्रभावित भूमि संबंधित समस्याओं का निराकरण किया जाना चाहिए। सुधार प्रक्रिया किये जाने के बाद पुन: प्रकाशन कर चस्पा व किसानों को लिखित में जानकारी दी जाए ताकि वे सुधार से संतुष्ट व अवगत हो सकें। शिविर में किसानों का बंटवारा, रकबा संशोधन, फौती, नामांतरण वर्तमान स्थिति में सभी प्रकार की सुधार प्रक्रिया ऑनलाइन किया जाना चाहिए। ज्ञापन में मांग की गई है अर्जन के लिए प्रस्तावित भूमि अभिलेखों में कमी-वृद्धि के संबंध में शिविर लगाकर निराकरण किया जाए।

Spread the word