केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से भाजपा नेता राजेश ने की वस्त्रकर बाबू द्वारा रुपये मांगने की शिकायत
0 कलेक्टर को भी दिया गया है शिकायती पत्र
कोरबा (कटघोरा)। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी व पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश यादव ने ग्राम रंजना में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में केंद्रीय पंचायत मंत्री गिरिराज सिंह तथा कोरबा कलेक्टर से कटघोरा तहसीलदार के बाबू वस्त्रकार द्वारा जमीन सीमांकन के लिए रुपये मांगने की शिकायत किया है।
ज्ञात हो कि भाजपा नेता यादव के पिता पहारू राम यादव पिता स्व. पुनाराम यादव तथा बड़े भैया दिनेश कुमार यादव पिता पहारु राम यादव ग्राम डुड़गा तहसील कटघोरा जिला कोरबा के द्वारा गत वर्ष वस्त्रकर बाबू को तात्कालिक तहसीलदार लहरे से अग्रेषित करवाकर आवेदन पत्र में 5 रुपये का टिकट तथा चालान का मूल कॉपी संलग्न किया गया था। आवेदन दिए लगभग 1 वर्ष हो गया है, किंतु उनके द्वारा सीमांकन का आदेश जारी नहीं कवाराया गया। संपूर्ण दस्तावेज पूर्ण करने के बावजूद भी वस्त्रकार बाबू द्वारा सीमांकन का आज पर्यंत तक आदेश जारी नहीं किया गया है। उनके द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है। बताया जाता है कि जब तक रुपये नहीं दोगे तब तक कार्य को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। उनके इस दुर्भावना से प्रताड़ित होकर यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तथा कोरबा जिला के कलेक्टर से लिखित शिकायत की है। यहां यह यह बताना लाजमी होगा कि वस्त्रकर बाबू का नौकरी कुछ ही दिन शेष है, लेकिन उनके द्वारा इस तरह से रुपया वसूली का खेल समझ से परे हैं। फिलहाल यह देखना होगा कि इस पर क्या कार्रवाई किया जाता है।
इस मौके पर युवा आयोग के पूर्व सदस्य रघुराज उइके, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश टंडन, नगर पालिका परिषद दीपका के पूर्व अध्यक्ष मनोज शर्मा, नगर पालिका परिषद कटघोरा के उपाध्यक्ष बजरंग पटेल, पोड़ी मंडल अध्यक्ष गंगाराम पटेल, जिला मंत्री डाकेश्वर शुक्ला, जनपद सदस्य राम प्रसाद कोराम, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कटघोरा समरजीत सिंह, अनुराग दुहलानी जिला प्रशिक्षण प्रमुख कोरबा आदि उपस्थित रहे।