December 25, 2024

ओपन परीक्षा की समय सारिणी घोषित 

कोरबा। ओपन परीक्षा में इस साल छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की ओर से दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है। बारहवीं की परीक्षा 9 मार्च से 6 अप्रैल तक होगी,जबकि दसवीं की परीक्षा 11 मार्च से 3 अप्रैल तक होगी। परीक्षाएं दोपहर1.45 से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों को 1.45 बजे तक एग्जाम हाल में पहुंचना होगा। उसके बाद 1.50 बजे परीक्षार्थियों को उत्तरपुस्तिका और 1.55 बजे प्रश्नपत्र दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को लिखने के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक समय दिया जाएगा।

Spread the word