December 24, 2024

कॉलेज में परीक्षा आवेदन भरने अब देना पड़ रहा 200 रुपये विलंब शुल्क

कोरबा। महाविद्यालय की परीक्षा के लिए विद्यार्थियों के लिए 18 जनवरी तक समय निर्धारित किया गया था। मियाद खत्म हो गई है। इसके बाद यदि विद्यार्थी किसी कारण से ऑवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करने वंचित होने की स्थिति में परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त 200 रुपये का शुल्क भी जमा करना होगा। विलंब शुल्क के साथ विद्यार्थी को 28 जनवरी से पहले आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। साथ ही 31 जनवरी तक आवेदन व अन्य दस्तावेज जमा करना होगा
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय संबद्ध जिले में 21 शासकीय व निजी महाविद्यालय संचालित है। इन महाविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर के बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम सहित अन्य डिग्री व डिप्लोमा संकाय की मुख्य परीक्षा व नामांकन के लिए आवेदन ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया जारी है। पंजीयन की अंतिम तिथि 18 जनवरी को थी। बताया जा रहा है कि जिले के महाविद्यालय में लगभग 18 हजार से अधिक विद्यार्थी नियमित रुप से प्रवेश लेकर अध्ययन कर रहे हैं। इसके अलावा स्वाध्यायी (प्राइवेट) परीक्षार्थियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। अंतिम तिथि नजदीक आने के साथ ही परीक्षा के लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थी आवेदन कर रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बाद उसकी प्रिंटऑउट, भुगतान शुल्क की रसीद सहित अन्य स्वप्रमाणित आवश्यक दस्तावेज जमा करने महाविद्यालय के काउंटर पर विद्यार्थियों की लंबी कतार लग रही है। विद्यार्थियों को एक से डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। इससे विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। अटल बिहारी वाजपेयी से संबद्ध महाविद्यालय की स्नातक और स्नाकोत्तर की मुख्य परीक्षा फॉर्म व नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया अंतिम तिथि गुरुवार को थी। अंतिम तिथि नजदीक है। इसी के साथ आवेदन जमा करने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने लगी है। फॉर्म जमा करने काउंटर पर विद्यार्थियों की लंबी कतार लग रही है।

Spread the word