December 26, 2024

कोरबा : ट्रांसपोर्टर आरकेटीसी के दफ्तर व ठिकाने पर जीएसटी टीम की दबिश, खंगाल रहे दस्तावेज

कोरबा 03 सितंबर। शहर के एक बड़े ट्रांसपोर्टर कारोबारी आरकेटीसी के ठिकाने पर जीएसटी की टीम ने दबिश दी है। रायपुर से आई लगभग 10 सदस्यीय टीम सुबह से दफ्तर व ठिकाने पर पहुंचकर कारोबार से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रहे है। जांच-पड़ताल का यह सिलसिला देर शाम तक जारी है। याद रहे कि पिछले महिनों में ही आरकेटीसी के ठिकानों पर दबिश देकर बड़े पैमाने पर भंडारित रेत और वाहन की जब्ती की गई थी। माना जा रहा है कि आरकेटीसी के विरूद्ध जांच का यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है। इससे पहले सेंट्रल जीएसटी की टीम ने शहर के बड़े कबाड़ियों के यहां भी कर चोरी की शिकायत पर दबिश दी थी। सेंट्रल जीएसटी की इस तरह की कार्यवाही से दूसरे बड़े कारोबारियों में हड़कम्प मचा हुआ है।

Spread the word