December 24, 2024

मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आएंगे…

0 कॉलेज चौक मंगल भवन में श्याम संकीर्तन का आयोजन
0 दिल्ली की संध्या तोमर ने दी सुमधुर प्रस्तुति
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
श्याम संकीर्तन का आयोजन शुक्रवार संध्या कॉलेज चौक मंगलम भवन में शुक्रवार को किया गया। भव्य आकर्षक सुगंधित पुष्पों से बाबा खाटू श्यामजी के आसन को सजाया गया था। सर्व प्रथम आचार्य पंडित अमित महराज ने विधि विधान से बाबा खाटू श्यामजी की पूजा अर्चना कराई और सभी उपस्थित भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। तत्पश्चात भजन प्रस्तुति देश के राजधानी दिल्ली से आई संध्या तोमर ने दी।
भजन आरंभ से पूर्व तोमर ने भक्तों को बताया कि कलयुग में केवल बीर बजरंग बली और बाबा खाटू श्यामजी हैं जो साक्षात है। उनके बालाजी हनुमान के लहर-लहर लहराए झंडा बजरंगबली का भजन ने पूरा वातावरण भक्तिमय से भर दिया। आयुष सोमानी जयपुर ने मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे राम आयेंगे व अभिषेक गर्ग शक्ति ने श्याम बाबा सहित उपस्थित भक्तों को सुत ही सुंदर भजनों से खूब रिझाया जो देर रात विश्राम हुआ।
कार्यक्रम के आयोजन हरिराम अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, मनीष केडिया, ऋकेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, कान्हा अग्रवाल एवं विशेष रूप से कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, श्यामू जायसवाल, मदनलाल राठौर, चुलेश्वर राठौर, यशवंत राठौर, व्यास राठौर, दुष्यंत शर्मा, छोटेलाल पटेल, गिरवर यादव, श्ररण यादव, नरेश राठौर, पंकज धुरवा, मन्नू सांई राठौर, बजरंग यादव, नरेंद्र अहिर, तरुण डिक्सेना, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय, विजय जायसवाल, अखिलेश पांडेय, बंटी राठौर इसी तरह दीपका, कोरबा, बिलासपुर बांकीमोंगरा, जांजगीर, से श्याम भक्त देर रात तक भजनों में झूमते रहे। इस अवसर पर विशेष अनुरोध किया गया कि आने वाले 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की स्थापना के अवसर पर दिवाली मनाने, दीप जलाने उत्साह पूर्वक आनंद से पूजा अर्चना करने की बात कही गई, जिसे सभी उपस्थित श्याम भक्तों ने ताली बजा करके जयकारा लगा करके हामी भारी।

Spread the word