December 24, 2024

प्राण प्रतिष्ठा के दिन होंगे विविध आयोजन, जारी किया गया रूट चार्ट

कोरबा। 22 जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कोरबा जिले में भी विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। सर्वमंगला मंदिर के सामने हसदेव घाट पर नमामि हसदेव वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, साथ ही सर्वमंगला मंदिर प्रांगण में भी कार्यक्रमों का आयोजन मंदिर प्रबंधन द्वारा निर्धारित किया गया है। इन आयोजनों में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं-नगरजनों की भीड़ के दृष्टिगत यातायात पुलिस के द्वारा आवागमन की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट निर्धारित किये गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तैयारी की जा रही है।
यातायात थाना में पदस्थ एएसआई मनोज कुमार राठौर ने बताया कि 22 जनवरी, सोमवार को बड़ी गाडियों का आवागमन सर्वमंगला मार्ग में सुबह 10 बजे से पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। बूटा चौक कुसमुंडा से राताखार, प्रगतिनगर रोड प्रतिबंधित रहेगा। इस दरम्यान दर्री बांध से बालको, उरगा रोड खुला रहेगा। अन्य वाहनों की पार्किंग बरबसपुर स्कूल मैदान में कार, मोटर साइकिल पार्किंग किये जायेंगे। जश्न रिसॉर्ट, मल्टीप्लेक्स सुनालिया पार्किंग, चित्रा टाकीज रानी गेट स्कूल में पार्किंग होगी। उरगा तरदा की तरफ से आने वाले वाहन 4 नंबर खदान की तरफ पार्किंग करेंगे। जिन्हें कुसमुंडा से कोरबा आना है उसे बलगी, एनटीपीसी से आना होगा। जिन्हें कोरबा से कुसमुंडा जाना है उनको एनटीपीसी से बलगी, कुसमुंडा तरफ से जाना होगा। बस और सिटी बस के लिए भी यही मार्ग निर्धारित किया गया है।
– परिवर्तित मार्ग व निर्देश
0 बिलासपुर तरदा की ओर से आने वाले वाहन उरगा से सीतामढ़ी होकर आएंगे।
0 कोरबा रेलवे क्रॉसिंग की ओर से आने वाले वाहन सुनालिया निगम मल्टीस्टोरी पार्किंग में पार्क करेंगे।
0 कुसमुंडा की ओर से आने वाले वाहन बरमपुर हाईस्कूल मैदान में पार्किंग करेंगे।
0 कुसमुंडा की ओर से आने वाले वाहन सुराकार एनटीपीसी होकर कोरबा आएंगे।
0 कुसमुंडा तरफ से आने वाली बड़ी गाड़ी वैशाली नगर में खड़ी करेंगे।
0 दर्री की ओर से आने वाली बड़ी गाड़ी प्रगतिनगर में खड़ी करेंगे।
0 तरदा की तरफ से आने वाली बड़ी गाड़ी 4 नंबर में पार्किंग करेंगे।

Spread the word