December 25, 2024

CORONA UPDATE: प्रदेश में देर रात कोरोना विस्फोट..मिले 1447 नए संक्रमित..आज कुल संख्या पहुँची 2284, 16 की मौत

कोरबा 03 सितंबर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन अनुसार प्रदेश में देर रात कोरोना के 1447 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद आज नए संक्रमितों की कुल संख्या 2284 हो गई है। आज 730 मरीज डिसचार्ज हुए तो 16 मरीजों की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो गयी है। कोरबा में भी आज सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना के 68 नए संक्रमित सामने आए हैं।

कल 55 आज 68..जिले में बढ़ रही संक्रमण की रफ्तार

कोरबा जिले में बेकाबू हुए कोरोना ने अब तक के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। आज गुरुवार को एक ही दिन में 68 मामले दर्ज हुए हैं। देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार मिले नए संक्रमितों में एडीएम संजय अग्रवाल के किराए की वाहन का चालक भी शामिल हैं। पिछले दिनों सीएसईबी पश्चिम निवासी एवं कोरोना से मृत कर्मी की पत्नी और पुत्री व पुत्र भी संक्रमित हुए हैं। पोड़ी-उपरोड़ा से 5, करतला विकासखंड के ग्राम पचपेड़ी महुआडीह से 1-1, फरसवानी से एक वर्ष की बालिका सहित 4, दर्री से 1 पॉजीटिव आए हैं। अलकनंदा विहार सीएसईबी पश्चिम कालोनी निवासी दिवंगत सीएसईबी कर्मी की पत्नी सहित 23 वर्षीय पुत्री व 20 वर्षीय पुत्र भी पॉजीटिव आए हैं। ग्राम भैंसमा से 2, टीपी नगर कोरबा से 1, हरदीबाजार पाली से 5, टीपी नगर पाली निवासी होटल व्यवसायी, दीपका-पाली के अलावा एसईसीएल मेन हास्पिटल से 1, गांजा गली कोरबा से पिछले दिनों पॉजीटिव मिले युवा व्यवसायी के परिवार के 6 सदस्य, हाउसिंग बोर्ड बालको निवासी युवा नेता, सीआईएसएफ के 9 जवानों सहित 68 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इन सभी की टै्रव्हल हिस्ट्री तलाशने के साथ ही इन्हें कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।

Spread the word