समस्या समाधान की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
कोरबा। जिला प्रवास पर आये स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात कर जिले में चिकित्सीय सुविधागत समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिला संयोजक लालिमा जायसवाल ने बताया कि जिले में मेडिकल कॉलेज की सुविधा तो मिल गई, लेकिन उपर्युक्त मेडिकल सुविधाओं से जिलेवासी अब भी वंचित हैं। नेफ्रोलॉजी की सुविधा जिले में शून्य स्तर पर है। कॉर्डियोलॉजी के चिकित्सक, एमआरआई, सिटी स्केन सहित कैंसर के विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं हैं। बड़ी बीमारियों के ब्लड टेस्ट की सुविधा नहीं है। मंत्री ने समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान अजय दुबे जिला प्रभारी गौ सेवा गतिविधि, गोपाल साहू सह संयोजक, लुकेश्वर चौहान पार्षद, पुरुषोत्तम साहू, संध्या भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।