March 17, 2025

उतरदा खाल्हेपारा में एक दिवसीय अखंड रामायण मानस गायन का समापन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
एक दिवसीय अखंड रामायण मानस गायन का आयोजन उतरदा खाल्हेपारा में 21 जनवरी को पूजन, स्थापना से आरंभ होकर 22 जनवरी को हवन, प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ। आयोजन में क्षेत्र व गांव से मानस मंडलियों ने प्रभु श्री राम के रामायण चरित्र वर्णन व भजन गाकर ग्रामवासीयों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आयोजन को सफल बनाने में हीरालाल, भानु राठौर, संतोष राठौर, समोस सागर, रामेश्वर टेकाम, मनीष राठौर, प्रकाश राठौर, गणेश राठौर, टिकेंद्र राठौर, नरेंद्र राठौर, काशी वर्कडे, लक्ष्मी प्रसाद, दिनेश राठौर, जितेन्द्र राठौर, सुनील राठौर, हर प्रसाद आनंद, राम बसंत ठाकुर सहित सभी ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Spread the word