December 25, 2024

बस स्टैंड बोईदा हनुमान मंदिर में बांटा गया खीर-पूड़ी, खिचड़ी व चना का प्रसाद

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
अयोध्या में श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा अवसर पर बोईदा बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर गांव के खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी। आचार्य पंडित सरयू प्रसाद तिवारी ने विशेष पूजा अर्चना व हवन किया। तत्पश्चात राम भक्त व हनुमान भक्तों ने खीर-पूड़ी व चना का प्रसाद बांटा।
इसी तरह अटल चौक, सिरली में भी राम भक्त व हनुमान भक्तों ने खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया। इसे लेकर सुबह से ग्राम के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। बोईदा की सभी गलियों, घरों व मंदिरों को भगवा रंग के तोरण, गुब्बारे, झालरों से आकर्षक सजाया गया था। युवाओं ने जय श्रीराम के जयकारे के साथ शोभायात्रा निकाली। चौक-चौराहों में आयोजन कर खुशियां मनाई गई। इस मौके पर महिलाओं ने अपने घरों के सामने रंगोली बनाई। शाम को ग्राम के सभी घरों में दीप प्रज्ज्वलन कर दीपावली की तरह उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, मन्नू राठौर, राजकुमार मरावी, बुधवारु कैवर्त, राम भक्त दुर्गेश मरावी, कमलेश्वर कैवर्त, हरिओम चौबे, विकास जायसवाल, तारकेश्वर कैवर्त, महेश्वर कैवर्त, यशंवत साहू, हिमांशु डिक्सेना, आकाश नायक, भूपेंद्र चौबे, देवीराम पटेल, लीलाधर पटेल, भोलू पटेल, बंटी डीजे संचालक शिव कैवर्त, अमन श्रीवास, विरेन्द्र मरावी, हरीश चौबे, हेमंत मरावी, पंकज महंत, शेखर पटेल,शिव पटेल गुरुजी, अजय पटेल सहित बड़ी संख्या में राम भक्त मौजूद थे।

Spread the word