December 25, 2024

आंगनबाड़ी में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर हरदीबाजार आंगनबाड़ी में रंगोली, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जनपद सदस्य अनिल टंडन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ बेटियों की शिक्षा के बारे में बताया।
अनिल टंडन ने बताया कि आज बालिका दिवस के अवसर पर बेटी को शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रोत्साहन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बाल विवाह पर रोक लगाने तथा कम उम्र में विवाह न करने के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार का शोषण होता है तो आप शासन प्रशासन की मदद ले सकते हैं। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीरा कंवर, सुपरवाइजर हेमलता साहू, राधा जायसवाल, किरण श्रीवास, शशि राठौर, विनय जायसवाल एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Spread the word