December 25, 2024

श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर धर्मसेना ने निकाली शोभायात्रा

विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
धर्मसेना मंडल हरदीबाजार ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शोभायात्रा निकाली। आयोजन में मंडल अध्यक्ष श्याम राठौर, उपाध्यक्ष लक्षमण राठौर, चुलेश्वर राठौर, विनय चंद्राकर, किशोर यादव, अनूप चौहान, मनीष राठौर (बिट्टू), दीनू राठौर, प्रेम प्रजापति, सत्यनारायण राठौर (रानू), छात्रभान राठौर, संतोष पोर्ते, गौरव राठौर, सत्यनारायण (छोटू ), कालू यादव, वीरेंद्र यादव, राम प्रसाद राठौर, अजय प्रजापति, हेम साहू, रमेश प्रजापति, मुकेश प्रजापति, राहुल राठौर, दिनेश खुटे, राजू केवट, गुलशन राठौर, बजरंग यादव एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित थे।

Spread the word