December 24, 2024

ठेकेदार और केटरिंग संचालक बनकर लाखों की ठगी, मां-बेटा गिरफ्तार

कोरबा। केटरिंग सर्विस का मालिक और ठेकेदार बताकर तीन दुकानदरों से दो लाख रुपये की ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए मानिकपुर पुलिस ने एक महिला व उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पति फरार चल रहा है।
गोपाल गोयल नाम व्यक्ति द्वारा पत्नी और पुत्र के साथ मिलकर दादर में रहने वाले तीन दुकानदारों से दो लाख रुपये का सामान खरीदा था, लेकिन पैसे देने में आनाकानी की जा रही थी। परेशान दुकानदारों ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महिला और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। मामले की शिकायत मिलने पर हरकत में आई पुलिस ने महिला व उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका पति अभी फरार चल रहा है। मामले का मुख्य आरोपी गोपाल वैश्य खुद को कभी केटरिंग सर्विस का मालिक बताता था तो कभी ठेकेदार, जिसके आधार पर उसके द्वारा पत्नी और पुत्र के साथ मिलकर दादर में संचालित तीन दुकानदारों से राशन और मकान निर्माण सामग्री की खरीदी की गई थी। सामान लेने के बाद उसके द्वारा दुकानदारों को पैसे नहीं दिए जा रहे थे, जिससे परेशान होकर दुकानदारों ने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने मामले में धारा 420 के तहत अपराध कायम किया और महिला व उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया।

Spread the word