November 7, 2024

राताखार मार्ग से लगे छोटे-बड़े अवैध निर्माण को ढहाया

0 दीगर क्षेत्रों में भी कार्रवाई का इंतजार
कोरबा।
पावर हाउस रोड नहर पुल से राताखार मार्ग में पुल तक अंदर राठौर भवन के आगे सरकारी जमीन पर हुए सभी छोटे-बड़े अवैध निर्माण व कब्जे को हटाने व ढहाने की कार्रवाई की गई। नहर की सरकारी जमीन से कब्जा हटाने में सिंचाई विभाग, नगर पालिक निगम व राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई की। राजस्व विभाग से तहसीलदार व पटवारी, निगम से योगेश राठौर, जोन प्रभारी तोडू दस्ता प्रभारी, सिंचाई विभाग से एसडीओ साय तथा पुलिस कर्मी और अन्य अमला उपस्थित रहा। इसी कड़ी में कई सालों से अवैध रूप से बनाये पोल्ट्री फार्म को भी तोड़ दिया गया।
कोरबा में अवैध निर्माण पर जेसीबी तो चल रहा है लेकिन यह अभी ट्रेलर की तरह है। बड़ा कब्जा तो कुआंभट्ठा, बुधवारी बाइपास मार्ग, मुड़ापार मार्ग की तरफ हुआ है। कुआंभट्ठा जाने वाले मार्ग पर तो दीवार तक खड़ी कर दी गई है जिससे बड़ी गाड़ियों को आने जाने में दिक्कत होगी। बड़े-बड़े पेड़ काटकर इस प्रस्तावित ऑक्सीजोन को बर्बाद करने वालों को हटाकर इस क्षेत्र को बचाने की जरूरत है जिसे कबाडख़ाना की शक्ल अवैध कब्जाधरियों ने दे दी है। सब स्टेशन के आसपास, सर्कस मैदान के दोनों तरफ कब्जा काफी बढ़ गया है और लोगों ने उस समय निगम की अनदेखी का पूरा फायदा उठाकर दर्जनों गुमटियां रख दी है। इसी तरह बुधवारी बाजार में ओवरब्रिज के आसपास फल व्यवसायियों ने तथा बाजार के अंदर भी बेजा निर्माण, रास्ते को बाधित कर ताने गए तंबू, पसरे से बाहर अलग से तखत लगाकर मार्ग को संकरा कर देने और किनारों पर बिखरी गंदगी ने लोगों को परेशान किया है। पार्किंग, फुटपाथ का कोई उपयोग नहीं हो रहा, लोग प्रशासनिक अनदेखी और उदारता का फायदा उठा रहे हैं जिससे लाखों के निर्माण बेकार साबित हुए हैं। मानिकपुर का क्षेत्र भी बेतहाशा पेड़ काटकर कब्जे का शिकार हो रहा है। राखड़ पाटकर उसके ऊपर होने वाले दुकान-मकान निर्माण भी जांच के दायरे में लिया जाना जरूरी है। अतिक्रमण के बढ़ते दायरे को सख्ती से कम करना जरूरी है, ऐसा जनता का मानना है।

Spread the word