December 23, 2024

कटघोरा- पौड़ी में सात कोरोना संक्रमित मिले

कटघोरा-पौड़ी में सात संक्रमित मिले.. एंटीजन टेस्ट में आए पाजीटिव
दो गर्भवती महिलायें भी पाजीटिव मिली.
कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दफ्तर के आवक-जावक शाखा में तैनात महिला कर्मी व वार्ड क्रमांक 10 का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
पौड़ी में कार्यरत तीन स्वास्थ्य कर्मी भी जाँच में पाजीटिव आए है।
कटघोरा में दो गर्भवती महिलायें भी मिली संक्रमित …
गर्भवतियो में ११ नम्बर वार्ड की एक मुस्लिम महिला और दूसरी 112 कर्मी की पत्नी है …
सभी को सावधानीपूर्वक सीपेट में दाखिल करने की तैयारी की जा रही है. संक्रमितों की हिस्ट्री ट्रेसिंग व प्राइमरी सम्पर्क की तलाश की जा रही है.

Spread the word