ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार में हुआ आनंद मेले का आयोजन
-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)। शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव के अंतर्गत 24 जनवरी को वृहद आनंद मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन संस्था की प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा ने किया। इस मेले में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनोरंजन के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर लुत्फ उठाया।
मेले में छत्तीसगढ़ी व्यंजन फरा, चिला, अइरसा, गुलगुले, भोजपुरी व्यंजन लिट्टी चोखा, साउथ इंडियन इडली, गुजराती व्यंजन ढोकला, चाइनीज व्यंजन चाऊमीन, मोमोज तथा पानी पूरी, भेल, गाजर का हलवा, माकटेल आदि विशेष आकर्षण रहे। इस अवसर पर विविध खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें वार्षिकोत्सव लकी चेयरगेम व मटका फोड़, गिलास गिराओ, सिक्का डालो आदि प्रतियोगिता शामिल हैं। आनंद मेले के व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से अंकिता कंवर, साक्षी, गीतांजलि साक्षी तथा लहिमोरे, स्वाती ओगरे स्टाल रहा। द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से सुभद्रा सूर्य प्रकाश, तरूण, शिवाजी, शीतल तथा अनुपम सोनी गुलशन राठौर का स्टाल रहा। तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से प्रभा केवर्त तथा स्वाति, प्रिती, सिल्की अंकिता का स्टाल रहा। अनुश्री, एकता महतो, अदिति राठौर सांत्वना पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया। मनोरंजक खेलों के क्रम में महाविद्यालयीन स्टाफ के लिए लकी चेयरगेम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सहायक प्राध्यापक राकेश राठौर, द्वितीय सहायक प्राध्यापक आदयाशंकर मिश्रा व तृतीय डॉ. महेश वर्मा रहे। छात्रों में प्रियंश प्रथम, द्वितीय रवि राठौर व तृतीय स्थान पर राकेश रहे।
आनंद मेले के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व व मानसिक व बौद्धिक विकास करना है। इस अवसर पर निर्णायक के रूप में अशोक मिश्रा, डॉ. महेश वर्मा, मेघा राठौर रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. आईके कौशिक, डॉ. केके दुबे, शिव कुमार दुबे, कल्याण सिंह, शशांक शर्मा, रुचि तिवारी, मिनल चंद्रवंशी, भावना चंद्रवंशी, उमाशंकर चंद्रा, आदित्य बघेल, प्रकाश मिरी तथा समस्त प्राध्यापकों और कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।