December 25, 2024

अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भाजपा नेता रजनीश देवांगन के नेतृत्व में कोरबा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

कोरबा। श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र के मंदिर निर्माण के पश्चात प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर कोरबा में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन के पुत्र रजनीश देवांगन की गरिमामय उपस्थिति में यह यात्रा गायत्री मंदिर से सीएसईबी से होते हुए कोसाबाड़ी निहारिका रोड के पश्चात घंटाघर तुलसी कलेक्शन पहुंची।

शोभा यात्रा में प्रभु श्री रामचंद्र की झांकी, करमा नृत्य, डीजे की धूम आकर्षण का केंद्र रही। भाजपा नेता रजनीश देवांगन ने कहा कि निश्चित तौर पर आज कोरबा शहर भगवा ध्वज के साथ प्रभु श्री रामचंद्र के जयकारे की गूंज उठा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लंबे समय से करोड़ों राम भक्त और हमारी सनातन संस्कृति की आस्था का केंद्र भव्य मंदिर निर्माण का सपना साकार हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता और राम भक्तों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। तुलसी कलेक्शन के समीप भोग भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें से बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया

Spread the word