December 24, 2024

कॉलेजों में जल्द शुरू होगी सेमेस्टर परीक्षा

0 30 जनवरी से 9 फरवरी तक होगी परीक्षा
कोरबा।
स्नातकोत्तर विषय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को लंबे समय से इंतजार था। परीक्षा को लेकर तीसरी बार समय-सारिणी जारी की गई है। विषय सेमेस्टर परीक्षा का शुभारंभ 30 जनवरी को होगा। इसके पहले दो बार जारी की गई समय-सारिणी को किसी न किसी कारण से स्थगित कर दिया गया है।
अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर के परीक्षा नियंत्रक डॉ. तरुणधर दीवान की ओर से जारी की गई यह समय-सारिणी अंतिम है, जिसके अनुसार 5 दिन बाद विषय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो जाएगी। विषयवार आयोजित यह परीक्षा 21 दिन तक चलेगी, जिसमें जिले के कॉलेजों से पीजी करने वाले विषय सेमेस्टर के परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस तरह इस परीक्षा को लेकर छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। समय-सारिणी के अनुसार आयोजित होने वाली परीक्षा में स्नातकोत्तर के सभी विषयों की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। इस परीक्षा में पीजी प्रथम सेमेस्टर, एटीकेटी, पीजी प्रथम सेमेस्टर नियमित (न्यू कोर्स), पीजी थर्ड सेमेस्टर नियमित, एटीकेटी के साथ एमलिब एंड आईएससी प्रथम सेमेस्टर नियमित, एटीकेटी के छात्र शामिल होंगे। यह परीक्षा 19 फरवरी तक आयोजित होगी।

अटल यूनिवर्सिटी से संबद्ध जिले में 24 शासकीय व अशासकीय कॉलेज हैं। जिन कॉलेजों में पीजी की सेमेस्टर पद्धति से अध्यापन कराया जाता है वहां के छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे। इस परीक्षा में जिले से साढ़े तीन हजार छात्र-छात्राएं अलग-अलग केंद्रों में परीक्षा देंगे। एयू से संबद्ध कॉलेजों में से पीजी विषय सेमेस्टर की परीक्षा में सबसे अधिक परीक्षार्थी 7 कॉलेजों से शामिल होंगे। सबसे अधिक परीक्षार्थियों की संख्या गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोरबा में है। लीड कॉलेज होने के कारण यहां सबसे अधिक पीजी कोर्स संचालित है। इसके अलावा गवर्नमेंट मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज, पं. मुकुटधर पाण्डेय कटघोरा, गवर्नमेंट ग्राम्य भारती कॉलेज हरदीबाजार व स्व. प्यारेलालकंवर गवर्नमेंट कॉलेज भैसमा के साथ दो निजी के एन कॉलेज व श्री अग्रसेन गर्ल्स कॉलेज कोरबा हैं।

Spread the word