December 24, 2024

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को मिल एक माह का लंबित वेतन

0 छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ की हुई बैठक
कोरबा।
भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ उत्पादन पूर्व एवं वितरण इकाई कोरबा की संयुक्त बैठक बुधवार को संघ कार्यालय कोरबा में आहुत की गई। अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्णिमा साहू ने की। एसएस खूंटे अध्यक्ष तथा सत्य प्रकाश गांधी गुप्ता कोषाध्यक्ष मंचस्थ रहे। बैठक का क्रियान्वयन सचिव एवं प्रदेश मंत्री महासंघ यशवंत राठौर ने किया। बैठक में संघ कार्यालय में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाये जाने की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

सिविल विभाग में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लंबित 1 माह का वेतन भुगतान करवाया गया। साथ ही आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को प्रतिमाह निर्धारित तिथि को वेतन भुगतान एवं मजदूरी कार्ड और आवासीय कॉलोनी में अव्यवस्थाओं समेत अन्य विषयों पर अधीक्षण अभियंता सिविल को आंदोलनात्मक पत्र के माध्यम से अवगत कराने का निर्णय लिया गया। वर्ष 2024 की सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। पावर कंपनी में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी के वर्ष 2024 की लंबित बोनस-अनुग्रह राशि एवं जुलाई से देय 4 फीसदी महंगाई भत्ता के संबंध में महासंघ का आमसभा का शंखनाद 8 फरवरी 2024 को विद्युत मुख्यालय रायपुर में तय है। तत्संबंध में यशवंत राठौर ने सभी को जागरूक किया और अधिक से अधिक संख्या में आमसभा में सम्मिलित होने हेतु आग्रह किया। भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुने जाने पर पूर्णिमा साहू को बधाई दी गई। आभार प्रदर्शन उत्पादन इकाई के सचिव संदीप राठौर ने किया। इस दौरान गजेन्द्र कौशिक सहकोषाध्यक्ष, सतीश साहू प्रचार सचिव, संतोष दास, नवरतन वैष्णव, विजय, भागवत, रवि बाग, गनेश्वर इत्यादि उपस्थित रहे।

Spread the word