बेपरवाह दौड़ रहे ओवरलोड राखड़ लोड वाहन, कार्रवाई की मांग
0 अनिल चौरसिया ने की कलेक्टर से शिकायत
कोरबा। जिले में लगभग 500 से अधिक ट्रक, ट्रेलर प्रत्येक दिवस ओवरलोड राखड़ व अन्य सामग्रियां लेकर कोरबा से अन्य जिलों में परिवहन कर रहे हैं। दर्री-एनटीपीसी मार्ग होते हुए छुरी के रास्ते मदनपुर, लिम्हा टोल नाका क्षेत्र से होते हुए रात भर राखड़ परिवहन हो रहा है जिससे जगह-जगह राखड़ गिरने से लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है।
इस संबंध में भारत सरकार के निर्देश का हवाला देते हुए पूर्व विधायक ननकीराम कंवर के प्रतिनिधि अनिल चौरसिया ने कलेक्टर को शिकायत ज्ञापन सौंपकर अपेक्षा जताई है कि ओवरलोड सभी ट्रकों पर कार्रवाई कर भारत सरकार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण नई दिल्ली के पत्र 19 जनवरी 2017 के सर्कुलर का पालन कराते हुए ओवरलोड के सभी ट्रकों से पेनल्टी टोल प्लाजा में देने हेतु ट्रांसपोर्टरों को निर्देश जारी किया जाए। साथ ही बिना परमिट के गाड़ी और ओवरलोड के सभी राखड़ गाड़ियों पर कार्रवाई कर सड़क खराब होने से बचाने और लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान से बचाने की दिशा में कार्रवाई किया जाये। भारत सरकार के पत्र के अनुसार एनएच खंडों पर ओवरलोडिंग की रोकथाम, वजन शुल्क पर स्पष्टीकरण संबंधी निर्देश जारी किया गया है, लेकिन आये दिन जानकारी प्राप्त हो रही है कि ट्रक मालिकों के द्वारा टोल प्लाजा में ओवरलोड ट्रकों का पेनल्टी शुल्क नहीं दिया जा रहा है। ट्रक मालिक गुंडागर्दी कर रहे हैं जिसके कारण भारत सरकार के उक्त आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिला और पुलिस प्रशासन उक्त आदेश का पालन कराने में अक्षम दिखाई दे रही है। प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई इन पर नहीं कर रही है व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भारत सरकार के उक्त आदेश का पालन कराने में विफल नजर आ रही है। इसके कारण केंद्रीय सरकार को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है और जिले से गुजरने वाले एनएच की सड़क भी खराब हो रही है जिस पर त्वरित कार्रवाई करने की आवश्यकता है।