December 25, 2024

छग निषाद केवट समाज का शपथ ग्रहण व गुहा निषाद जयंती 28 जनवरी को

कोरबा। छग निषाद केवट समाज जिला संगठन कोरबा का 28 जनवरी रविवर को सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया गया है। साथ ही इस अवसर पर महाराजा भक्त गुहा निषाद जयंती एवं राज्य स्तरीय युवक-युवती व विधवा-विधुर परिचय सम्मेलन केवट भवन बुधवारी बाजार में संपन्न होगा।

आयोजन के मुख्य अतिथि उद्योग, वाणिज्य एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन होंगे। अध्यक्षता एम.आर. निषाद प्रदेश अध्यक्ष मछुवा संघ करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक कुंवर सिंह निषाद प्रदेश अध्यक्ष निषाद केवट समाज, रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया, महापौर राजकिशोर प्रसाद आदि उपस्थित रहेंगे।

Spread the word