राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक
कोरबा। जिला पुलिस द्वारा 35वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स, स्काउड-गाइड व एनएसएस स्वयंसेवक भी आम लोगों को जागरूक करने सहभागिता प्रदान कर रहे हैं। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए लोगों को यातायात नियमों से अवगत कराते हुए उनका पालन करने का संदेश दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में उरगा से लगे ग्राम केरवाद्वारी में एनएसएस शिविर के बीच भी यातायात जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। यातायात पुलिस के एएसआई मनोज राठौर ने कार्यक्रम में सड़क एवं यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें। हेलमेट का उपयोग नहीं करने से दुर्घटना के समय सिर में चोट लगने से व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है। इससे बचाव के लिए हेलमेट पहनना आवश्यक है। उन्होंने इस पर जोर देते हुए कहा कि हमारी सुरक्षा से पूरे परिवार की सुरक्षा भी जुड़ी होती है। वाहन तेज गति से और नशे में ड्राइविंग नहीं करने के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि हम अगर सड़क नियमों का पालन करेंगे तो खुद के साथ दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने योगदान दे सकते हैं।