December 25, 2024

राज्य स्तरीय समारोह में तहसीलदार भूषण मंडावी हुए सम्मानित

कोरबा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय रायपुर के विवेकानंद सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में निर्वाचन कार्यों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारी-कर्मचारी और मतदाताओं को विशेष पहल कर मतदान के लिए प्रेरित करने वाले जिलों को भी सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में जिले के कटघोरा तहसीलदार भूषण मंडावी को विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति टीपी शर्मा प्रमुख लोकायुक्त छत्तीसगढ़ लोक आयोग द्वारा सम्मानित किया गया। प्रदेश के 90 विधानसभा में उत्कृष्ट कार्य तथा मतदाताओं को मतदान करने के प्रेरित करने वाले 3 अधिकारियों को सम्मानित किया गया। तहसीलदार भूषण मंडावी को कलेक्टर अजीत वसंत, जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला व अनुविभागीय अधिकारी ऋचा सिंह ने शुभकामनाएं दी है।

Spread the word