November 23, 2024

एबीवीटीपीएस के विद्युत कर्मियों ने उत्साह से मनाया 75वां गणतंत्र दिवस

जांजगीर। अटल बिहारी ताप विद्युत संयंत्र के प्रशासनिक भवन परिसर में आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने देश के बलिदानी सपूतों को नमन करते हुए राष्ट्र ध्वज फहराया। समारोह में बंजारा ने कहा कि देश का हर नागरिक संविधान का अनुशरण करते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करें और राष्ट्र के विकास में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि संविधान का पालन करना ही सबसे बड़ा राष्ट्र प्रेम है।
गणतंत्र दिवस समारोह में अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव, मो. शाहिद खान, भरत गड़पाले, आकृति महिला मंडल की अध्यक्ष निवेदिता बंजारा व महिला मंडल की पदाधिकारियों समेत अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। समारोह का संयोजन व संचालन कल्याण अधिकारी आरएस टेकाम द्वारा किया गया।
गणतंत्र दिवस समारोह में कार्यपालक निदेशक ने बड़े हर्ष के साथ बधाई देते हुए बताया कि मड़वा की 500-500 मेगावाट की दोनों इकाइयां 82.4 प्रतिशत पीएलएफ के साथ लगातार विद्युत उत्पादन कर रही हैं। अक्टूबर माह में सर्वाधिक 90.23 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 674 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन का रिकॉर्ड बना है। इसमें इकाई क्रमांक एक ने लगातार 178 दिनों तक विद्युत उत्पादन का रिकॉर्ड बनाया है।

बंजारा ने मंच से बताया कि विद्युत संयंत्र में ऑक्जलरी पावर कंज्प्शन घटकर 5.12 प्रतिशत पर आ गई है। चालू वित्तीय वर्ष में दिसंबर तक तेल खपत को कम करते हुए 0.17 मिलीलीटर प्रति किलोवॉट अवर पर लाया गया है। विपरीत परिस्थितियों एवं मुश्किलों से संघर्ष करते हुए विद्युतकर्मियों ने यह उपलब्धि हासिल की है। इसके लिए कार्यपालक निदेशक ने संचालन-संधारण सहित सभी विभागों को बधाइयां दीं। उन्होंने बताया कि मानव संसाधन विभाग द्वारा 257 कर्मचारियों की वेतनवृद्धि, 04 कर्मचारियों का नियमितिकरण, 15 कर्मचारियों को उच्च वेतनमान का लाभ दिया गया है।
कार्यपालक निदेशक ने कहा कि संरक्षा विभाग द्वारा श्रमिकों को सतत रूप से प्रशिक्षण के माध्यम से संरक्षा एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाया जा रहा है, इसके लिए संरक्षा विभाग बधाई के पात्र हैं। बंजारा ने कहा कि आवासीय कॉलोनी में सिवेज शोधक संयंत्र की स्थापना की जा चुकी है।
उत्तम कार्य निष्पादन के लिए राज्य स्तर पर अधीक्षण अभियंता धमेंद्र बंजारे को मुख्यालय रायपुर में पुरस्कृत किया गया, जबकि क्षेत्रीय स्तर पर कार्यपालक निदेशक के हाथों अधीक्षण अभियंता गीतराम देवदत्त को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया गया। 36 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्थानीय स्तर पर अतिथियों के हाथों प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 15 ठेका नियोजित श्रमिकों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर देवेश जायसवाल द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।

Spread the word