December 24, 2024

एनकेएच में आन बान शान से फहराया गया तिरंगा

कोरबा। 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर न्यू कोरबा हॉस्पिटल में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। निर्धारित समय सुबह 9 बजे गु्रप डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने अस्पताल में भर्ती मरीज के साथ एनकेएच परिसर में तिरंगा फहराया। राष्ट्रगान उपरांत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। डॉ. चंदानी ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस दौरान डॉ. चंदानी ने कहा है कि हम सभी को गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान, व्यक्तित्व और आदर्शों से प्रेरणा लेकर जीवन में चरित्र और नैतिक मूल्यों के गुणों को आत्मसात करना चाहिए। यह पर्व राष्ट्रीय एकता, शांति और सद्भाव की भावना को सुदृढ़ करने का अवसर है। उन्होंने समस्त स्टाफ से नई ऊर्जा व नई शक्ति के साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का आह्वान किया।

इस अवसर पर डॉ. एस पालीवाल, डॉ. आर पालीवाल, डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. सुदीप्तो, डॉ. अमन श्रीवास्तव, डॉ. नागेंद्र बागरी, डॉ. अविनाश सिंह सहित हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टर्स व स्टाफ मौजूद थे। अंत मे सभी मरीजों व उनके परिजनों को डॉक्टरों व सीनियर एडमिन स्टाफ ने मिष्ठान वितरण किया।

Spread the word