December 24, 2024

तैलिक विकास समिति का वार्षिक स्नेह सम्मेलन का समापन

कोरबा। तैलिक विकास समिति बालको नगर के तत्वाधान में 42वाँ वार्षिक स्नेह सम्मेलन 27 जनवरी को साहू सदन बालको नगर में मनाया गया ।
कार्यकम के मुख्य अतिथि प्रदीप साहू अपर कलेक्टर कोरबा, विशिष्ठ अतिथि विजय साहू हेड आई.आर. बालको कंपनी के गरिमा मय उपस्तिथि में संपन्न हुआ । जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं का पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभावान समाजिक ब्यक्तियों का सम्मान किया गया । उक्त कार्यक्रम में राजेंद्र साहू जिला संयोजक भाजपा विधि प्रकोष्ठ कोरबा को समाज सेवा, जनकल्याणकारी कार्यों, समाज हित में प्रकाशित लेखों व 53 बार रक्तदान करने पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में संरक्षक गोरेलाल साहू, स्लाहकर डी.एन. साहू, संतु साहू, पार्षद कृपा राम साहू बालको, पालू राम साहू रामपुर, मानकराम साहू कोरबा, समाजसेवी कृष्ण कुमार साहू, लेखराम साहू, जी.पी. साहू, अध्यक्ष दिलीप साहू, रविकांत साहू, शरद साहू, टिकेंद्र साहू के अलावा समाज के अन्य लोग उपस्तिथि थे। कार्यक्रम का संचालन दिकेश्वर साहू व आभार प्रदर्शन किया।

Spread the word