October 4, 2024

भारतीय मजदूर संघ की कार्यकारिणी का पुनर्गठन, अजय मिश्रा बने जिला अध्यक्ष

कोरबा। भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रदेश महामंत्री दिनेश पांडेय का कोरबा प्रवास हुआ। इस दौरान भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई की विशेष बैठक इरेक्टर हॉस्टल एचटीपीपी दर्री में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री दिनेश पांडेय व विशिष्ट अतिथि भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री व विद्युत उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल, जांजगीर-चांपा व कोरबा जिला के विभाग प्रमुख डी. वेंकट राव, राष्ट्रीय पर्यावरण मंच प्रभारी लक्ष्मण चंद्रा, भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के कार्यसमिति सदस्य स्नेहलता पटेल, पूर्णिमा साहू, अखिल भारतीय एनटीपीसी मजदूर महासंघ के अध्यक्ष सुरेंद्र राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शरद नायर व संचालन जिला मंत्री नवरतन बरेठ के द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियों के भारत माता, भगवान विश्वकर्मा व दत्तोपंत ठेंगड़ी के प्रतिमा पर माल्यार्पण, पूजा अर्चना कर बैठक प्रारंभ हुआ। अतिथियों का परिचय व स्वागत उपरांत कोरबा जिले समस्त पंजीकृत यूनियनों के महामंत्री व महासंघ के जिला इकाई के सचिव, प्रतिनिधियों ने अपने संक्षिप्त प्रतिवेदन के माध्यम से उद्योगों में अपने संगठन की स्थिति, सदस्यता व श्रमिक समस्याओं से केंद्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों सहित सदन के समक्ष रखा। जायसवाल ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ ही एक ऐसा स्वतंत्र श्रमिक संगठन है जो कर्मचारी के हित पर निरंतर पूरे वर्ष भर श्रमिक समस्याओं या सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से सक्रिय रहता है। अपने विचारधारा के माध्यम से अनेक समस्याओं का समाधान कराया है और कराता रहेगा। दिनेश पांडे ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ का प्रत्येक कार्यकर्ता देव तुल्य है तथा प्रत्येक कार्य ईश्वरीय कार्य है। आज प्रदेश में अपने विचारधारा की सरकार है, जिसके माध्यम से हम शासन और अपने संगठन की बल पर भारतीय मजदूर संघ की एक-एक कार्यकर्ताओं की समस्याओं का प्रमुखता से निराकरण कराने का प्रयास करेंगे। तत्पश्चात जिला अध्यक्ष शरद नायर ने 3 वर्ष पुरानी जिला कार्यकारिणी को भंग किया। नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें अध्यक्ष अजय मिश्रा (बिजली, वितरण), उपाध्यक्ष विश्वजीत मंडल (बालको), प्रतीक पांडेय (एसईसीएल), सुरेश साहू (बिजली उत्पादन), श्यामता यादव (आंगनबाड़ी), संगठन मंत्री शरद नायर (बालको), जिला मंत्री नवरतन बरेठ (बिजली वितरण) सहमंत्री रथराम नेताम (एनटीपीसी), भीम कुमार चौहान (लैंको), आशीष कुम्भकार (बालको), पूजा सिंह (निर्माणी), कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह (बिजली उत्पादन), प्रचार मंत्री जीपी सोनवानी (एनटीपीसी), कार्यालय मंत्री आशुतोष मिश्रा (एसईसीएल) तथा 9 जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किये गए हैं। साथ ही जिले के सभी पंजीकृत यूनियनों के महामंत्री व महासंघ इकाई के सचिव पदेन सदस्य होंगे। इसके साथ ही कोरबा बिजली के क्षेत्र में सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक संघ का गठन किया गया, जिसमें नारायण राठौर को अध्यक्ष तथा सीएस दुबे को सचिव के रूप में मनोनीत किया गया। इसी प्रकार बिजली उत्पादन कोरबा पश्चिम शाखा का इकाई भी पुनर्गठन किया गया, जिसमें केदार राठौर को अध्यक्ष तथा हेतराम खूंटे को सचिव के रूप में पुन: दायित्व दिया गया।

Spread the word