November 7, 2024

हैंडलिंग प्लांट से हजारों का सामान पार, मामला दर्ज

कोरबा। एसईसीएल की खदानों से चोरी की घटनाएं जारी हैं। सुरक्षा में तैनात एजेंसियां इसे रोक नहीं सक रही है। नया मामला मानिकपुर खदान क्षेत्र से जुड़ा है। चोरों के गिरोह ने मानिकपुर के कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) में धावा बोलकर निर्माणाधीन साइलों के सामान की चोरी कर ली। इसमें 1280 शॉर्ट सपोर्ट और 64 सपोर्ट शामिल है। उक्त सभी सामान लोहे से बनाए गए थे।
चोरी की रिपोर्ट साइलों बनाने वाली कंपनी के सहायक प्रबंधक सतीष कुमार की ओर से मानिकपुर चौकी में दर्ज कराई गई है। इसमें बताया गया है कि एसीबी कंपनी की ओर से मानिकपुर खदान में साइलों का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य के लिए ठेका कंपनी की ओर से बड़े पैमाने पर लोहे के एंगल सहित अन्य पार्ट्स को निर्माणाधीन स्थल पर रखा गया है। पिछले हफ्ते चोरों ने निर्माणाधीन स्थल पर धावा बोल दिया। लोहे के सामान उठाकर ले गए। इससे कंपनी को लाख रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचा है। प्रबंधन की सूचना पर मानिकपुर चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरों की पहचान नहीं हो सकी है। आशंका है कि इसमें खदान के आसपास सक्रिय चोरों का गिरोह शामिल होगा।

Spread the word