December 23, 2024

नगर पालिका कटघोरा के जुराली में रोड में बह रहा गंदा पानी आने जाने वाले राहगीर हो रहे परेशान

जय प्रकाश साहू / कटघोरा

कटघोरा नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 में नाली व सड़क की समस्या से लोग हो रहे हैं परेशान, यहां यह बताना लाजमी होगा की जुराली से कटघोरा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है आस्थाई रूप से महिला समिति द्वारा कच्ची नाली बनाए गया है जिससे लोगों के घर के अंदर गंदा पानी जा रहा है गंदा पानी घर में घुसने से बीमारियां व महामारी फैलने की आशंका है नगरपालिका व जनप्रतिनिधि के उदासीन रवैया से लोग हो रहे हैं परेशान ,वार्ड वासी व अन्य राहगीर विधायक व नगरपालिका के ऊपर ठीकरा फोड़ रहे हैं देखने वाली बात है कि समाचार प्रकाशित होने के बाद क्या रंग लाती है

Spread the word