November 21, 2024

लावारिस मवेशी कर रहे फसल बर्बाद हो रहे किसान परेशान

जयप्रकाश साहू / कटघोरा-

कटघोरा के वार्ड नंबर 12 व 13 में पटेल समाज व अन्य समाज द्वारा सब्जी व अन्य कृषि कार्य किया जाता है ग्राम जुराली में 95% किसान निवास करते हैं जिनकी जीविकोपार्जन कृषि पर निर्भर है जुराली गांव में पटेल व अन्य किसान मवेशियों से हो रहे परेशान , जिसकी वजह से नगर पालिका परिषद कटघोरा की वार्ड नंबर 12 व 13 समस्त वार्ड वासियों ने बैठक बुलाकर मवेशियों से होने वाले फसल बर्बाद में रोक लगाने के लिए शासन के नाम ज्ञापन सौंपने इरादा बनाया है जहां जुराली में सभी वार्डवासी बैठक में शामिल हुए । किसानों का कहना है कि रोपाई का कार्य शुरू हो गया है वही लावारिस मवेशी द्वारा धान के पौधे को खेत में घुसकर नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे किसानों को फसल बर्बाद होने की चिंता सता रही है

Spread the word