March 16, 2025

अलरमेल मंगई डी होंगी कोरबा की प्रभारी सचिव

कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव अन्वेष धृतलहरे ने गुरुवार की दोपहर को प्रदेश के सभी 33 जिलों में प्रभारी सचिव नियुक्त करने के आदेश जारी किए। विभागीय सूत्रों के अनुसार, अफसरों का बैकग्राउंड और रिकॉर्ड की पूरी जांच करने के बाद उनकी नियुक्ति की गई है। रायपुर का जिम्मा निहारिका बारीक, बिलासपुर का मनोज पिंगुआ, कोरबा का अलरमेलमंगई डी और दुर्ग का प्रभार सुब्रत साहू को दिया गया है।

Spread the word