December 23, 2024

कैबिनेट मंत्री देवांगन ने जिला कार्यालय के नवनिर्मित सभाकक्ष का किया शुभारंभ

कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य उद्योग व श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट कार्यालय में 4 करोड़ से अधिक की लागत से नवनिर्मित सभाकक्ष का पूजा अर्चना व रिबन काटकर विधिवत शुभारंभ किया। साथ ही परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी व मां भगवती की छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर नमन किया।

कैबिनेट मंत्री देवांगन ने नवनिर्मित सभाकक्ष परिसर का पूर्ण अवलोकन कर सभी सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, विधायक रामपुर फूलसिंह राठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, महापौर राजकिशोर प्रसाद, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत संबित मिश्रा, निगमायुक्त प्रतिष्ठा ममगाई, वनमंडलाधिकारी अरविंद पीएम, कुमार निशांत, अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, दिनेश नाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the word