December 23, 2024

राशन कार्ड नवीनीकरण आवेदन में लग रही लंबी कतार

0 वर्जन अपडेट करने के बाद सर्वर की आ रही समस्या
कोरबा।
राशन कार्ड नवीनीकरण आवेदन करने का सिलसिला शुरू होते ही मोबाइल एप में परेशानी आनी शुरू हो चुकी है। एप में कई बार सर्वर ठीक नहीं होने के कारण नवीनीकरण करने में परेशानी हो रही है। कई बार मोबाइल एप बार कोड को स्कैन नहीं कर रहा है, वहीं एप पर मैनुअल राशन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर डाल कर सत्यापन करने में परेशानी हो रही है। ऐसे में परेशानी दूर करने के लिए खाद्य विभाग की ओर से सिटीजन एप को वर्जन 4.2 वर्जन में अपडेट कर दिया गया है।
नए वर्जन का उपयोग करने के लिए हितग्राहियों को पुराने एप को प्ले स्टोर से अपडेट करना होगा। पुराने एप को अनइंस्टाल करने की जरूरत नहीं है। राशन कार्ड के नवीनीकरण की प्रक्रिया 25 जनवरी से शुरू हो चुकी है। यह काम 15 फरवरी तक चलेगा। राशन कार्ड नवीनीकरण करने के लिए दो तरह की सुविधा दी गई है। नवीनीकरण के लिए मोबाइल एप जारी किया है। नवीनीकरण से पहले ई-केवाईसी होना अनिवार्य है। राशन नवीनीकरण करने के लिए घर के सदस्य की केवाईसी होना जरूरी है। तभी नवीनीकरण प्रक्रिया मान्य होगी। यह भी जरूरी है कि राशन कार्ड में जितने लोगों के नाम दर्ज हैं, उन्हें केवाईसी करवाना होगा। ऑनलाइन केवाईसी नहीं होने पर हितग्राही पास के उचित मूल्य की दुकान में जाकर राशन कार्ड के आधार पर नवीनीकरण करवा सकते हैं।

Spread the word