December 23, 2024

नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन 5 फरवरी को

कोरबा। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाए जाने एवं आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए 15 जनवरी से 14 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न माध्यमों से आमजन को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह के आयोजन के तहत 5 फरवरी को चश्मा घर व कोरबा नेत्रालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के लिए निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में ऑटो चालक, बस संघ के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहेंगे।
5 फरवरी को वाहन चालकों के अलावा ऑटो चालक, टैक्सी चालक, बस चालक सहित आम जनों के लिए नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रात: 10 से दोपहर 2 बजे तक टीपी नगर चश्मा घर कोरबा नेत्रालय पर आयोजित होगा। इसमें चश्मा घर व कोरबा नेत्रालय द्वारा नेत्र चिकित्सकों की टीम द्वारा वाहन चालकों सहित आम जनों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण किया जाएगा। यातायात में पदस्थ एएसआई मनोज राठौर ने जिले के समस्त वाहन चालकों एवं सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे इस नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में शामिल होकर अपना नेत्र परीक्षण अवश्य कराएं।

Spread the word